अनुबंध शिक्षकों को रेगुलर करे सरकार

By: Apr 24th, 2020 12:01 am

14 सालों से नियमित होने की राह देख रहे पीटीए ने लगाई गुहार

शिमला – पिछले 14 सालों से हजारों पीटीए/अनुबंध शिक्षक रेगुलर होने की राह देख रहे हैं, लेकिन नियमित न होने से अब उनकी मायूसी बढ़ती जा रही है।  प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ (पीटीए) के प्रदेशाध्यक्ष बोविल ठाकुर, उपाध्यक्ष मधु बाला भंडारी, वरिष्ठ सलाहकार यशवंत कंवर, पंकज कुमार, प्रदेश संयोजक डा. सुरेंद्र शर्मा, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जस्टा, सह सचिव ओम प्रकाश, प्रेस सचिव सुदर्शन शर्मा, कासिम खान व संतोष रावत आदि प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सीएम जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से तुरंत प्रभाव से नियमित करने की मांग उठाई है।  पीटीए शिक्षकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले के कारण जो बाधाएं सरकार के समक्ष आड़े आ रही थीं,माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 अप्रैल, 2020 को उन सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए सभी नियुक्तियों को जायज ठहराते हुए पक्ष में फैसला सुनाकर सभी बाधाओं को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है। प्रदेश शिक्षा विभाग में सेवारत हजारों अनुबंध पीटीए शिक्षक 31 मार्च, 2018 में अपना अनुबंध सेवा का कार्यकाल पूर्ण कर चुके थे और प्रदेश सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति के आदेशों के कारण अनुबंध पॉलिसी की तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर भी नियमित नहीं कर पाई थी। सरकार ने उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया था कि जैसे ही यह मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट से हल हो जाएगा, प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से सभी पीटीए शिक्षकों को नियमित करेगी। संघ के अन्य सदस्यों में जिला शिमला अध्यक्ष नवीन मेहता, जिला किन्नौर अध्यक्ष टिक्कम नेगी,जिला मंडी अध्यक्ष पवन नाइक, जिला सिरमौर अध्यक्ष देवराज कुनियाल, जिला बिलासपुर अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला कांगड़ा अध्यक्ष अनिल सुगा, जिला चंबा अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, जिला हमीरपुर अध्यक्ष विमल कुमार, जिला ऊना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिला कुल्लू अध्यक्ष उदय पराशर, जिला सोलन अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर व जिला लाहुल-स्पीति अध्यक्ष सुरेंद्र लांपा आदि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री से नियमित करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App