अफवाहों से दूर रहें…लॉकडाउन का करें पालन

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

नूरपुर-कांगड़ा जिला में भी दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखने के लिए बुधवार को स्थानीय जेल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम नूरपुर डा. सुरेंद्र ठाकुर ने की, जबकि डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।   इस मौके पर  कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार -विमर्श कर सभी लोगों की राय ली गई। एसडीएम ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्म, जाति व समुदाय से ऊपर उठ कर समाज को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचाना है।  उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी  से सबको आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटे ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन व पुलिस को तुरंत देने की अपील की। इसके साथ ही समुदाय के लोगों को संकट की इस घड़ी में अपने घरों में रहने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा  ने इस मौके पर कोरोना वायरस से लोगों को विशेष सतर्क रहने और किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कर्फ्यू आदेशों का सख्ती से पालन करने और असामाजिक तत्त्वों व अफवाहें फैलाने वालों  पर नकेल कसने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों को पुलिस और प्रशासन को अपेक्षित सहयोग करने को कहा । उन्होंने कहा कि  गलत सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।  मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन व पुलिस को आश्वासन दिया कि वे नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर तथा जवाली क्षेत्रों में रह रहे अपने समुदाय के लोगों को अपने-अपने स्तर पर इसके प्रति नेक मशवरा  देंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, भाजयुमो प्रदेश सचिव भवानी पठानिया,  मुस्लिम समुदाय के  प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App