अफवाहों से सावधान अभी नहीं चलेंगी बसें

By: Apr 18th, 2020 12:01 am

शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा  अंतरराज्जीय और राज्य के भीतर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं संचालित नहीं कर रहा है। निगम प्रबंधन ने जनता से आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें आ रही हैं कि निगम की बस सेवा बहाल हो रही है, जनता इस तरह की सूचना पर विश्वास न करे। पथ परिवहन निगम के प्रवक्ता ने  कहा कि निगम ने पूर्व में करवाई गई सभी ऑनलाइन बुकिंग रद्द कर दी हैं। एचआरटीसी के ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल और अन्य सभी निजी बुकिंग पोर्टल पर भी 21 मार्च से आगामी आदेशों तक बुकिंग बंद करवा दी गई थी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी बुकिंग के लिए दूरभाष, व्हाट्सऐप, एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से किसी भी बैंक डिटेल, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई सूचना, पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ओटीपी की सूचना नहीं मांगता है। निगम सभी एडवांस रिजर्वेशन अपने ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल, मोबाइल ऐप के माध्यम से करता है और भुगतान की प्रक्रिया लिंक्ड पेमेंट गेटवेज से की जाती है। यहां उपभोक्ता को स्वयं भुगतान करना होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App