अमृतसर में राशन न मिलने पर हल्ला

By: Apr 20th, 2020 12:02 am

अमृतसर -अमृतसर में रविवार को राशन न मिलने पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने कहा कि उनके पति मेहनत मजदूरी करके घर का गुजारा करते हैं, लेकिन कर्फ्यू के कारण उनका काम बंद हो गया है। घर में राशन न होने के कारण पूरा परिवार भूखा है। लिस्ट बनाकर पार्षद को भी भेजी गई थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद मदद नहीं मिली है। उन्होंने प्रशासन से राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। उधर, पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में 50 क्विंटल ही गेहूं लाने पर लगाई गई शर्त पर किसान संगठनों ने रविवार को गांव खन्ना चमारां में रोष प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि पहले ही कर्फ्यू के चलते सरकार द्वारा तय नियमों से दिक्कत हो रही है। अब पंजाब सरकार ने एक किसान पर एक दिन में सिर्फ 50 क्विंटल गेहूं ही मंडियों में लाने की शर्त लगा दी है। इससे किसान और परेशान हो जाएगा। उन्हें बार-बार वाहन का इंतजाम करना पड़ेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App