आयुष्मान-शिक्षक समिति ने 1200 जरूरतमंदों को दिया राशन

By: Apr 21st, 2020 12:12 am

कुल्लू-आयुष्मान सेवा संस्था और शिक्षक भवन समिति कुल्लू ने 400 से अधिक लोगों को एक सप्ताह का राशन वितरित किया है, जिससे करीब 1200 लोगों को दो वक्त का खाना बन रहा है। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जरूरतमंद व प्रवासी मजदूरों को एक सप्ताह का राशन वितरित किया। उन्होंने बताया कि संस्था ने अखाड़ा बाजार, शीशा माटी, ढालपुर, लंका बेकर, शमशी, भुट्टी कालोनी, गढोरी, रामशिला, शीशा माटी बिहली में यह राशन वितरित किया। आयुष्मान संस्था के जितेंद्र बंसल, यशपाल, शिक्षक भवन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा, कुलदीप शर्मा ने बताया कि वह मिलकर गरीब और जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जरूरतमंदों के काफी अधिक फोन आ रहे हैं, जिसके चलते कमरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी 50 से अधिक लोगों तक राशन पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि हर दिन उन्हें सैकड़ों के हिसाब से फोन आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने एक टीम ऐसी भी बनाई है, जो फोने करने वालों की जरूरत की सत्यता को जांच रही है, उसके बाद ही असल में जो जरूरतमंद है, उन्हें राशन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जो राशन होते हुए भी फोन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App