‘आरोग्य सेतु एप’ का महत्त्व

By: Apr 21st, 2020 12:05 am

कंचन शर्मा

लेखिका शिमला से हैं

14 अप्रैल को कोरोना वायरस के खिलाफ  जारी जंग में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धैर्य व नियमों के पालन का आह्वन किया व राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए सात बातों में देशवासियों का सहयोग मांगा जिसमें से चतुर्थ अहम बात कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने व दूसरों को भी यह एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने का संदेश हैं, जो इस कोरोना नामक अदृश्य शत्रु का पता लगाने के लिए एक शस्त्र की भांति कार्य कर रहा है। इसके महत्त्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोग्य सेतु नामक यह एप मात्र 13 दिनों में पांच करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड करने वाला विश्व का पहला रिकॉर्ड  एप बन चुका है। नीति आयोग के एक अधिकारी के ट्वीट में इस बात का जिक्र किया गया कि टेलिफोन को पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने के लिए 75 वर्ष, रेडियो को 38 वर्ष, टेलीविजन को 13 साल, इंटरनेट को चार वर्ष, फेसबुक को 19 माह, पोकेमान को 19 दिन व आरोग्य सेतु एप को पांच करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड करने में केवल 13 दिन लगे जिसने न केवल एक विश्व रिकॉर्ड का कीर्तिमान  स्थापित किया अपितु इससे आरोग्य सेतु एप के महत्त्व का आकलन भी होता है। यह एप न केवल हमारे आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में सावधान करता है अपितु साथ में इस संक्रमण के खतरे के स्तर को भी बताता है। आरोग्य सेतु एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इसे एप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने पर यह  हमसे खांसी, सर्दी, बुखार,सांस लेने में तकलीफ, ट्रेवल हिस्ट्री आदि की जानकारी लेता है। जरूरी यह है कि हम इसमें बिलकुल सही जानकारी दें क्योंकि यह एक कांटेक्ट ट्रेसिंग एप है जो रक्षा कवच की तरह हमारे लिए काम करता है। इस एप का डाउनलोड बिलकुल फ्री है व यह ग्यारह भाषाओं में जानकारी लेता व देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App