इस रमजान घरों से अता करें नमाज, डा यूनुस और डा साद ने हिमाचल को दिया प्यार भरा संदेश

By: Apr 24th, 2020 12:47 pm
  1. मुस्लिम समुदाय में रमजान का महीना सबसे ज्यादा पवित्र का महीना माना जाता है ओर इस बार 25 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू हो रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में रोजा रखते है वही शाम को एकत्रित होकर नमाज अदा करते है लेकिन इस बारधार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगो से पर्यटक निगम के निदेशक डा यूनुस ने घर पर रोजा रखने और नमाज पढऩे की अपील की है। उन्होंने मस्जिदों में नमाज न पढऩे का आग्रह किया हैं ।आइजीएमसी के चिकित्सा अधिकारी प्रशासन डॉ साद रिजवी ने कहा कि लोग घरों में ही नमाज पढें और रोजा रखें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App