उद्योग बंद… कैसे दें सैलरी

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

ऊना-लॉकडाऊन व कर्फ्यू के चलते उद्योग पूरी तरह बंद है। ऐसे में उद्योगपतियों पर लॉकडाऊन अब परेशानी का सबब भी बनने लगा है। उद्योगपति एक ओर जहां कोरोना महामारी से लड़ने में जहां सरकार के साथ खड़े हैं, वहीं हर संभव सहयोग भी देने के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं उद्योगपतियों को आर्थिक परेशानी चिंतित करने लगी है। इसी के चलते जिला ऊना के उद्योगपतियों ने प्रदेश सरकार से राहत देने की मांग उठाई है। हरोली ब्लॉक उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल, एमआईए के अध्यक्ष सीएस कपूर ने संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अधिकतर औद्योगिक इकाईयां बंद है। ऐसे में मार्च माह में सैलरी कर्मचारियों को दे दी गई है, लेकिन अप्रैल में सैलरी देना उद्योगों के लिए मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ईएसआई व अन्य फंड्स का इस्तेमाल कर उद्योगों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयां जो बंद हैं, उन पर लाखों रुपए बिजली का बिल फिक्स चार्ज से डाला जा रहा है, जोकि बहुत बड़ी पेनेल्टी है। उद्योग चलते हो तो फिक्स चार्ज देने में कभी दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अब हिमाचल सरकार को पंजाब, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की तर्ज पर माफ करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों द्वारा लिए गए लोन की किश्तों को तीन माह के लिए डेफर करने की बात तो केंद्र सरकार ने कही है, लेकिन हमारी मांग है कि इस दौरान उद्योगों के लोन का तीन माह का ब्याज भी माफ किया जाए। राकेश कौशल ने कहा कि हर संभव मदद कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की करेंगे। हम हर फंड पर आगे आकर लड़ने को तैयार हैं, लेकिन हमारी परेशानियों को जरूर प्रदेश सरकार सुने और इनका हल निकाला जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व उद्योगमंत्री से भी उद्योगपति मुलाकात कर समस्या उठाएंगे। वहीं, उद्योगपतियों ने विधायक बलवीर चौधरी के साथ भी इन मसलों को उठाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App