एक नजर

By: Apr 21st, 2020 12:02 am

डिप्टी कमिश्नर को दिए 21 हजार मास्क

अमृतसर – खालसा कालेज चेरिटेबल सोसायटी के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने लोगों की सुरक्षा के लिए बेखौफ व ईमानदारी से सेवाएं निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, मंडियों में किसानों आदि के लिए 21 हजार मास्क व 2100 सैनेटाइजर जिला डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लो व डीसीपी जगमोहन सिंह को सुपुर्द किए। इस अवसर पर छीना ने कहा कि सोसायटी मानवता के कल्याण के लिए हमेशा कार्यशील है। इस अवसर पर खालसा कालेज, खालसा कालेज फॉर वूमन, खालसा कालेज ऑफ नर्सिंग, खालसा कालेज चविंडा देवी की ओर से मास्क, जबकि खालसा कालेज ऑफ फार्मेसी व खालसा कालेज ऑफ नर्सिंग की ओर से सैनेटाइजर प्रदान किए गए। इस अवसर पर खालसा कालेज के प्रिंसीपल डा. महल सिंह, खालसा कालेज फॉर वूमन प्रिंसीपल डा. मनप्रीत कौर, खालसा कालेज ऑफ फार्मेसी प्रिंसीपल डा. आरके धवन, खालसा कालेज आफ नर्सिंग प्रिंसीपल डा. कमलजीत कौर आदि मौजूद थे।

जरूरतमंदों में राशन न मिलने से रोष

नंगल – कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान नंगल के वार्ड नंबर-10 में रहने वाले दलित समुदाय के लोगों को प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलने से इन लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति रोष की लहर पाई जा रही है। वार्ड निवासी राज कुमार, शिव कुमार, सुरेश, रणजीत सिंह, सतपाल, हरजिंदर सिंह, नवल किशोर, रेशम कुमार, संजीव, जसपाल, संजीव, पंकज, सचिन, सीमा व सुमन इत्यादि ने एक पत्र एसडीएम नंगल को लिखकर कहा कि नंगल नगर काउंसिल के कर्मचारी उनके घरों में दो बार आकर जांच कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई भी सरकारी मदद प्राप्त नहीं हुई। इस बारे में नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी मनजिंदर सिंह ने कहा कि कर्मचारी जरूरतमंद परिवारों को राशन पंहुचाने में जुटे हुए हैं और जो लोग शेष बचे हैं, उन्हें भी जल्द राशन पहुंचा दिया जाएगा। 

नौकरी न मिलने से लगाया फंदा

नंगल – नया नंगल की एक युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकरी के अनुसार, नया नंगल के सेक्टर-4 में रहने वाली युवती (23) पढ़ी लिखी थी, लेकिन कई बार इंटरव्यू देने के बावजूद नौकरी न मिलने से परेशान रहती थी, जिसके चलते उसने फंदा लगा लिया। नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई नरिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App