एक भी कोरोना का केस रहा, तो लॉकडाउन खोलने की हालत में नहीं होंगे: यूपी सरकार

By: Apr 6th, 2020 6:12 pm

लखनऊ में प्रवासी मजदूरों से बात करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)यूपी सरकार ने कहा है कि अगर प्रदेश में कोरोना का एक भी केस रहा तो यूपी सरकार लॉकडाउन खोलने की हालत में नहीं होगी, क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा और यूपी सरकार ये खतरा नहीं उठा सकती है. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन खुलने की संभावना अभी नहीं दिख रही है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अभी जहां पर भी मामले मिल रहे हैं उन इलाकों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है. लखनऊ के सदर और वाराणसी में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है.

धर्मगुरुओं से संवाद का फायदा

अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्मगुरुओं से बात की थी. इसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सभी धर्मगरुओं ने एक साथ कोरोना को खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि धार्मिक जगहों पर लोगों से अपील करवाई जाए इस तरह का भी सुझाव आया है. उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं ने भी इस बात को कहा कि एक साथ लॉकडाउन खोलना सही नही होगा. लगातार बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन खोला जाना संभव नही है. यूपी सरकार कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा मोहल्लों में कोरोना वॉरियर्स बनाने का सुझाव आया है.

यूपी में कोरोना के 305 केस, 159 तबलीगी जमात से

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों का आंकड़ा देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस वक्त प्रदेश में कुल कोरोना के 305 केस हैं. उन्होंने कहा कि कल से आज तक मे 27 नए केसे बढ़े हैं. इसमे से 21 केस तबलीगी जमात के हैं. कुल 305 केसेस में से 159 मामले तबलीगी जमात से हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App