एचपीयू के नोएडा सेंटर पर खर्च होंगे करोड़ों

By: Apr 2nd, 2020 12:02 am

शिमला-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का नोएडा सेंटर अब जल्द नए रूप में दिखेगा। एचपीयू इसके रेनोवेशन के लिए सरकार से करोड़ों का बजट मांगेगी। हालांकि इससे पहले एचपीयू ने पिछले माह यूपी सरकार से प्रोपोजल मांगा था। इसमें यह कहा गया था कि नोएडा सेंटर में कितना बजट खर्च होगा, इस पर पूरी डिटेल भेजी जाए। फिलहाल अभी कर्फ्यू की वजह से यह प्रोपोजल यूपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अब एचपीयू को कर्फ्यू खत्म होने का इंतजार है। जब यह कर्फ्यू खत्म हो जाएगा, तो उसके बाद नए सिरे से इस सेंटर का रेनोवेशन कार्य शुरू होगा। खास बात यह है कि नोएडा सेंटर का रेनोवेशन कार्य पूरा होने के बाद इसे सरकारी विभाग को किराए पर दिया जाएगा, जिसके बाद एचपीयू को हर माह लाखों की आमदनी होगी। यानी करोड़ों का जो बजट एचपीयू खर्च करेगा, उसके एक साल बाद ही इसकी भरपाई भी हो जाएगी। गौर हो कि इक्डोल के 2008-09 से खाली पड़े नोएडा स्टडी सेंटर को लीज या मासिक किराए पर देने को मंजूरी देकर इसे आय स्रोत के रूप में प्रयोग करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही चार मंजिला भवन को किसी शिक्षण संस्थान को ही किराए पर देने की शर्त के चलते इस संपत्ति को किराए पर लेने को विवि को सीबीएसई का प्रोपोजल भी काफी समय पहले मिल गया था। प्रस्ताव में मासिक तीस लाख का ऑफर है। इससे विवि को सालाना करीब साढ़े तीन करोड़ की आय होगी। भवन के रखरखाव पर हो रहा करीब 50 लाख भी बच जाएगा। बीते दिन हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में नोएडा स्थानीय अथारिटी को 77 लाख लीज रेंट के रूप में एडवांस दी गई राशि को भी ईसी से मंजूर कर दिया है। संपत्ति को लीज पर देने को एनओसी भी मिल चुकी है। विवि ने इस संपत्ति को लीज पर देने के लिए डीएस की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। जानकारी के मुताबिक इक्डोल के इस नोएडा सेंटर में एक आफिस रखने की सिफारिश भी की गई है। इक्डोल का छात्र पूछताछ केंद्र हिमाचल भवन दिल्ली में पहले की तरह जारी रखने की सिफारिश की गई है। फिलहाल एचपीयू के नोएडा सेंटर को रेनोवेट करने को लेकर एक बार फिर से एचपीयू कवायद शुरू कर दी है।

बेहतर ग्रेड के लिए बजट की जरूरत

प्रदेश विश्वविद्यालय को एचपीयू को देश की टॉप टेन शिक्षण संस्थानों में आने के लिए कई विकास कार्य करने हैं। वहीं अगले साल मार्च में होने वाले नैक दौरे के लिए भी बजट कि जरूरत एचपीयू को है। ऐसे में अगर यह सेंटर शुरू हो जाता है, तो एचपीयू की बजट कमी काफी हद तक पूरी हो पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App