एनटीपीसी कोलडैम ने बांटे मास्क

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

बिलासपुर और मंडी को दिए मास्क, गा्रमीणों को दिया जा रहा राशन

बरमाणा-कोरोना महामारी जो कि आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है, जिससे छुटकारा पाने के लिए पूरा देश प्रयासरत है। इस सामूहिक प्रयास में जहां हर स्तर पर प्रयास हो रहा है। ऐसे समय में एनटीपीसी कोलडैम द्वारा भी सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। एनटीपीसी कोलडैम जहां एक और परियोजना के आस-पास के गांवों में फंसे श्रमिकों को राशन उपलब्ध करवा रहा है, तो वहीं जिला प्रशासन बिलासपुर व मंडी के साथ मिलकर भी इस अभियान में अपना योगदान दे रहा है। इसी के तहत कोविड-19 की रोकथाम के लिए दोनों जिला प्रशासन बिलासपुर व मंडी को प्रत्येक प्रशासन को 400 मास्क, 300 सेनेटाइजर, 125 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर व हाइपोक्लोराइट अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) दिग्विजय प्रसाद सिंह द्वारा सौंपा गया है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए कोलडैम स्टेशन द्वारा किए गए कार्य मुख्य महाप्रबंधक शुभजीत मलिक चौधरी की देखरेख तथा मार्गदर्शन में किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App