एसएमसी अध्यापकों ने मांगी पगार

By: Apr 9th, 2020 12:02 am

चंबा-भरमौर और गरोला शिक्षा खंड के एसएमसी अध्यापकों ने दिसंबर माह के वेतन के भुगतान की मांग उठाई है। अध्यापकों का तर्क है कि सेवाविस्तार में देरी के चलते अभी तक दिसंबर माह के वेतन का भुगतान भी नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एसएमसी अध्यापक संघ के जिला प्रधान अमित कुमार, खंड इकाई प्रधान अनूप कुमार व सचिव देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा खंड भरमौर व गरोला में करीब 125 एसएमसी शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आज तक यही दुहाई देती आ रही है कि जनजातीय क्षेत्र में बजट की कोई कमी नहीं होती। मगर एसएमसी अध्यापकों को आज तक समय पर सरकार वेतन का भुगतान नहीं कर सकी है। ऐसे में भरमौर व गरोला शिक्षा खंड के तहत सेवाएं देने वाले एसएमसी शिक्षकों को अपने परिवार का पालन-पोषण करने की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि एसएमसी की नौकरी इन शिक्षकों की आय का एकमात्र साधन है, जिससे परिवार का गुजारा चलता है। इसलिए एसएमसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित समस्त शिक्षकों ने सरकार से मांग उठाई है कि भरमौर व गरोला ब्लाक के अंतर्गत तैनात एसएमसी शिक्षकों का जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाए। उन्होंने साथ ही हिमाचल के 2630 एसएमसी शिक्षकों को सेवा विस्तार देकर अनुबंध नीति में लाने की मांग भी की है। इसके अलावा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने बजट में हिमाचल के प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा है, जबकि एसएमसी शिक्षकों को 2019.20 में अनदेखा किया गया है। इसके बाद जब देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है तो सरकार प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों को हर सुविधा प्रदान कर रही है। मगर एसएमसी शिक्षकों की यहां पर भी अनदेखी जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनको भी दूसरे कर्मचारियों की तरह सुविधाएं प्रदान करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App