एस्सेल प्रोपैक उद्योग प्रबंधन ने जरूरतमंदों को बांटे 150 राशन किट

By: Apr 10th, 2020 12:22 am

बीबीएन-कोरोना वायरस के चलते उपजे संकट के बीच जरूरतमंद लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया करवाने के लिए एस्सेल प्रोपैक उद्योग प्रबंधन अन्नदाता बनकर आगे आया है। एस्सेल प्रोपैक उद्योग प्रबंधन ने भाटियां पंचायत सहित नालागढ़ क्षेत्र के 150 अति निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को राशन किट मुहैया करवाई है। एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड ने इस परोपकारी कार्य की विधिवत शुरुआत एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के आह्वान पर की है। इसी कड़ी में कंपनी परिसर में राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने जरूरतमंदों को राशन किट प्रदान की । श्री देष्टा ने एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड प्रबंधन का इस नेक कार्य में योगदान के लिए आभार जताया और कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने बीबीएन क्षेत्र के अन्य उद्यमियों के लिए इसे एक मिसाल करार दिया । यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू होने से लोगों को दो जून की रोटी तक नसीब नहीं हो पा रही है, हालांकि सरकार व समाजसेवी संस्थाओं ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं, लेकिन इसके बाबजूद कई जरूरतमंदों तक यह सेवा नही पहुंच पा रही है। इसी के मद्देनजर नालागढ़ के भाटियां स्थित एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड कंपनी ने 150 जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया करवाने का निर्णय लिया, जिसके तहत एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा व आरटीओ रविंद्र कुमार की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन ने जरूरतमंद लोगों को 150 राशन किट वितरीत किए गए। कंपनी के एचआर. हैड गौरव ओबरॉय ने बताया कि भाटियां पंचायत में गुजर बसर कर रहे प्रवासी लोगों को राशन किट जिनमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, दो किलो दाल और दो पैकेट नमक के दिए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन हजार के करीब उद्योग लगे हुए हैं, इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सभी को आगे आने की जरूरत हैं। कोरोना वायरस की इस लड़ाई में कोई भी भूखा न सोए इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि समाजसेवा के कार्य में एस्सेल प्रोपैक कंपनी प्रबंधन की ओर से बहुत बड़ा सहयोग दिया गया है। वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती लोगों की मदद करना है, इसके लिए प्रशासन लोगों के सहयोग से दिन रात कार्य में जुटा हुआ है। इस मौके पर एचआर हैड गौरव ओबराय, पंचायत प्रधान मोहन सिंह, वीडीसी. चेयरमैन गुरबख्श चौधरी, हेमंत पारस, राम सिंह, दीपक झा, सुनील सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App