ओला ग्रुप का सीएम राहत कोष में एक करोड़ दान

By: Apr 24th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए ओला ग्रुप और उसके सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक साथ मिलकर एक करोड़ रुपए का योगदान किया है। जहां ओला ग्रुप ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दिए हैं, वहीं सीईओ भाविश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए का व्यक्तिगत अंशदान दिया है। भाविश अग्रवाल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। वह लुधियाना के रहने वाले हैं, जहां उन्होंने अपने बचपन का काफी महत्त्वपूर्ण समय बिताया था।  इस राशि का उपयोग राज्य में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से लोगों को राहत दिलाने में किया जाएगा। ओला ग्रुप में कई बिजनेस यूनिट्स हैं, जिसमें राइडिंग सर्विस, ओला मोबिलिटी, ओला फाइनांशियल सर्विसेज, ओला फूड्स और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं। ओला ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोष में हमारा विनम्र योगदान कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार की लड़ाई में योगदान देगा। हमने अपना ताकतवर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओला कनेक्ट्स खोलकर राज्य सरकार को अपना समर्थन प्रदान किया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App