और खेतों में उतरा हेलिकॉप्टर

By: Apr 18th, 2020 12:02 am

तकनीकी खराबी के चलते एमर्जेंसी लैंडिंग, कोई जनहानि नहीं

पठानकोट – मुकेरिया के निकट दसूहा के तहत आते हाजीपुर के गांव बुड्ढावड़ में वायु सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण उसकी खेतों एमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी और किसी तकनीकी खराबी के चलते इसकी खेतों में एमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट और हेलिकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस ने भी  मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पठानकोट बेस पर सेना अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर है। यही कारण है कि अमरीका समेत कई देश इसका इस्तेमाल करते हैं। इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सूचना प्रणाली इसे और खतरनाक बनाती है। इसमें जिस तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, वो इसे दुर्गम स्थानों पर भी कारगर मारक क्षमता और सटीक सूचनाएं उपलब्ध करती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App