कर्फ्यू तोड़ने पर 21 मामले दर्ज, पांच लोग हिरासत में

By: Apr 6th, 2020 12:02 am

शिमला-हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू तोड़ने वालों की कमी नहीं है। रविवार को भी कर्फ्यू तोड़ने वाले पुलिस की हिरासत में आए हैं। रविवार को 21 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जब से कर्फ्यू लगा है, तब से अब तक 423 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 395 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य में कर्फ्यू लागू है और इस दौरान सभी जिला प्रशासनों की ओर से कुछ घंटे की छूट दी जाती है, जिस दौरान लोग जरूरी वस्तुओं की खरीद कर सकते हैं, मगर कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद बाहर निकलते हैं, जिनको पुलिस हिरासत में लेती है। उनके वाहनों को भी सीज किया गया है। बीते 24 घंटे में 24 वाहन सीज किए गए हैं, जिन पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अब तक कुल 255 वाहनों को सीज किया जा चुका है। पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि लोग कर्फ्यू का उल्लंघन न करें और नियमों की सख्ती से अनुपालना करें। कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ जो मामले  दर्ज हुए हैं, उनमें बद्दी में चार, चंबा में पांच, कांगड़ा में तीन, किन्नौर में एक, कुल्लू में एक, सिरमौर में तीन, सोलन में  तीन व ऊना में एक मामला दर्ज हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App