कारखाना कर्मियों के लिए गुड न्यूज

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के उद्योगों में कार्यरत कामगारों व कर्मचारियों की वेतन आदयगी को लेकर आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी कड़ी में जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कामगारों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए परामर्श आदेश जारी किए हैं। इन परामर्श आदेशों के अनुसार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों के उद्योगपति एवं प्रबन्धन स्तरीय कर्मी कर्फ्यू के कारण चंडीगढ़, पंचकूला एवं मोहाली में फंस गए हैं। इस के दृष्टिगत यह वांछित है कि क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत कर्मियों को मार्च माह, 2020 का वेतन गत माह के वेतन के आधार पर प्रदान किया जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उद्योगों को परामर्श दिया गया है कि औद्योगिक इकाइयां स बन्धित बैंको को एक वैध अधिकार पत्र जारी करें ताकि कर्मियों का वेतन उनके खातों में जमा हो सके। यह वैध अधिकार पत्र बैंक के साथ पंजीकृत मेल आईडी पर प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा एक ई-मेल हो सकती है अथवा उद्योग द्वारा जारी आधिकारिक पत्र हो सकता है जिसमें प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा हस्ताक्षर कर बैंक को ई-मेल कर उपरोक्त विषय के संबंध में आग्रह किया गया हो। इसके अतिरिक्त परामर्श आदेश में बैंकों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से उद्योगों द्वारा जारी इन वैध पत्रों की प्रमाणिकता जांच लें। विभिन्न बैंको को परामर्श दिया गया है कि कर्मचारियों के वेतन के स बन्ध में औद्योगिक इकाईयों को हर संभव सहायता प्रदान करें। यहां उल्लेखनीय है कि  औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के उद्योगों में कार्यरत लाखों कामगारों व कर्मचारियों के वेतन की अदायगी को लेकर पेश आ रही दिक्कत का मसला ‘दिव्य हिमाचल’ ने जोर शोर से उठाया था। गुरुवार को जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए उद्योगपतियों और बैंकों  को जरूरी दिशा निर्देंश जारी किए है। बीबीएन उद्योग संघ व हिमाचल दवा निर्माता संघ सहित क्षेत्र के अन्य औद्योगिक संगठनों ने भी इस मसले को श्रमायुक्त व सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App