कालेज छात्र भी ऑनलाइन पढ़ेंगे

By: Apr 1st, 2020 12:02 am

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने हिमाचल के यूजीसी मान्यता प्राप्त संस्थानों को दिए आदेश

शिमला-हिमाचल के छात्रों की पढ़ाई पर भी अब बुरा असर नहीं पड़ेगा। प्रदेश में स्कूलों की तरह अब कालेज व विश्वविद्यालय में भी छात्र ऑनलाइन स्टडी का हिस्सा बन पाएंगे। यूजीसी ने दस ऑनलाइन साइट तैयार की है। इन सभी ऑनलाइन स्टडी साइट का इस्तेमाल करने के आदेश सभी संस्थानों के प्रोफेसर ओर छात्रों को गए हैं, ताकि कर्फ्यू के कारण घर में कैद छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े। बता दें कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है। सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिससे लाखों छात्रों की पढ़ाई पर भी ब्रेक लग गई है। ऐसे में किसी की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए यूजीसी ने घर बैठे पढ़ाई करने की व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालयों और कालेजों को निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कटेंट हासिल करने के लिए दस लिंक बताए हैं, जिसमें छात्रों सहित शिक्षकों के लिए भी पोर्टल पर रिसर्च जर्नल पढ़ने की सुविधा है। छात्र ऑनलाइन ही नए कोर्स में प्रवेश भी ले सकते हैं। यूजीसी सचिव ने शिक्षक और छात्रों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में 10 महत्वपूर्ण लिंक का भी उल्लेख है जिसमें यूजी और पीजी स्तर पर जारी सभी विषयों से लेकर रिसर्च के लिए कंटेंट मौजूद हैं। वहीं, हिमाचल की कई यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने पहले से ही अपने शिक्षकों, विभागाध्यक्षों और शैक्षणिक अधिष्ठाताओं को निर्देश दिए हैं कि छात्रों को यूनिवर्सिटी का पहले से इस्तेमाल हो रहा स्टडी कंटेंट ऑनलाइन स्टडी सॉफ्टवेयर, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, ईमेल, वीडियो कान्फ्रेंस, व्हाट्सऐप पर अध्ययन सामाग्री घर बैठ कर उपलब्ध करवाते रहें, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हों। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के चलते लॉकडाउन, सरकार और प्रसाशन के निर्देशों तथा यूजीसी के निर्देशों का पालन करते हुए छात्र घर बैठे ही पढ़ाई करें। इससे छात्र आने वाली परीक्षाओं की ठीक से तैयारी कर सकेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें

सभी छात्रों और शिक्षकों से लॉकडाउन के निर्देशों तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने और सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर अफवाहों से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि यूजीसी द्वारा सुझाए गए दस महत्वपूर्ण ऑनलाइन स्टडी लिंक के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App