कुल्लू का एक और जवान देश पर कुर्बान, शोक में डूबी तीर्थन घाटी

By: Apr 9th, 2020 12:02 am

 राजस्थान में तैनात था गरुली का जवान, मौत के कारणों का पता नहीं

गुशैणी-कुल्लू जिले के बंजार की तीर्थन घाटी के दुर्गम गांव गरुली का जवान लगन चंद पुत्र झुडू राम देश पर कुर्बान हो गया। उसकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरी तीर्थन घाटी शोक में डूब गई है। जानकारी के अनुसार लगन चंद तोपखाना-94 मध्यम रेजिमेंट राजस्थान में तैनात था। बुधवार को राजस्थान में यह जवान अपना कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हो गया। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शहादत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। वहीं, जैसे ही तीर्थन घाटी में इस जवान देश के शहादत की खबर आई तो तीर्थन घाटी समेत पूरा बंजार शोक की लहर में डूब गया। बता दें कि गरुली गांव के जवान लगन चंद पुत्र झूडू राम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गरुली गांव से ही ग्रहण की थी। आगे की पढ़ाई उन्होंने बठाहड़, सैंज स्कूल और बंजार महाविद्यालय से पूरी की थी। कालेज की पढ़ाई के दौरान ही वर्ष 2011 यह जवान सेना में भर्ती हुआ था। ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह का कहना है कि लगन चंद ने फोन पर बताया था कि लॉकडाउन के बाद वह छुट्टी पर आएगा। इस जवान ने अपने छह माह के नवजात बच्चे को भी अभी नहीं देखा था। ऐसे में अब उसके परिजनों को लगन की शहादत की सूचना मिली। शहीद जवान का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग द्वारा भुंतर पहुंचेगा और अंत्येष्टि गुरुवार को होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App