कुल्लू में दो लाख की स्क्रीनिंग पूरी

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का खुलासा

कुल्लू – कोविड-19 के दृष्टिगत कुल्लू जिला में गत दो अप्रैल से आरंभ किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 205549 लोगों के स्वास्थ्य की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके लिए जिला में स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग तथा बाल विकास परियोजना विभाग की 479 टीमें बनाई गई हैं। यह जानकारी मंगलवार को कुल्लू में अभियान की समीक्षा करते हुए वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी।  उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला के कुल 4.54 लाख लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि अभियान के पहले व दूसरे दिन 60919 लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। चार अप्रैल को 61984, पांच अप्रैल को 46213 तथा छह अप्रैल को 36433 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण अभी तक नहीं दिखाई दिए हैं। मंत्री ने कहा कि स्क्रीनिंग संबंधी समीक्षा नित्य प्रति स्वास्थ्य विभाग के साथ की जा रही है। टीम में शामिल सभी कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और उन्हें हैंड सेनेटाइजर,  मास्क व दस्ताने उपलब्ध करवाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App