कुल्लू में सफाई कर्मियों को बांटी सुरक्षा किटें

By: Apr 6th, 2020 12:20 am

लॉकडाउन में बेहतरीन कार्य कर रहे नगर परिषद-नगर पंचायत के कर्मी, मंत्री ने थपथपाई पीठ

कुल्लू-देश-दुनिया में कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन और हिमाचल में कर्फ्यू के इन दिनों विख्यात पर्यटन जिला कुल्लू के शहरों को साफ-सुथरा रखने वाले स्वच्छता कर्मियों की सरकार ने पीठ थपथपाई है। भले ही सरकारी कार्यालय बंद हैं और अधिकतर कर्मचारी लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशानुसार अपने घरों में हैं, लेकिन इस विकट  परिस्थितियों के बीच अपने कुल्लू को सरकार की अनुमति अनुसार जिला में तीन सौ से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने स्वच्छता का जिम्मा संभाला हुआ है। अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने नगर परिषद, नगर पंचायतों के वार्डों में कर्फ्य के इस दौरान सफाई कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा मुद्दे को मंत्री के समक्ष उठाया था, जिस पर मंत्री ने मुहर लगा दी है। देश संकट की इस घड़ी में कुल्लू की सुंदरता को बनाए रखने वाले  इन स्वच्छता कर्मियों  के कार्य को राज्य सरकार में वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने सराहना के साथ इनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इन्हें सुरक्षा किट प्रदान करने की पहल शुरू कर दी हैं। मंत्री ने स्वयं जिला की नगर परिषद, नगर पंचायतों में जाकर स्वच्छता की मानिट्र्रिंग की। बता दें कि जिला कुल्लू की दो नगर परिषद और दो नगर पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट दी जा रही हैं। बता दें कि इनमें कुल 310 के आसपास सफाई कर्मचारी तैनात हैं। सभी नगर परिषद, नगर पंचायतों के 32 वार्डों की यह कर्मचारी सफाई व्यवस्था देख रहे हैं। नगर परिषद कुल्लू, नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर और नगर पंचायत बंजार के सभी स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट दी जा रही हैं। नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डों की सफाई का जिम्मा 132 कर्मचारी देख रहे हैं, जबकि मनाली नगर परिषद के सात वार्डों में 27 कर्मचारी तैनात हैं। इसके अलावा भुंतर नगर पंचायत के सात वार्डों में 37 और बंजार नगर पंचायत में 14 स्वच्छता कर्मी तैनात हैं।  उधर, वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला के इन सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मनाली में नगर परिषद के 27 स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई। मनाली नगर परिषद की अध्यक्ष नीना ठाकुर तथा एसडीएम रमन घरसंगी भी इस दौरान मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App