केजरीवाल का गौतम गंभीर को जवाब- पैसे नहीं पीपीई किट कहीं से दिला दो

By: Apr 6th, 2020 2:35 pm

सीएम अरविंद केजरीवालदिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 500 को पार कर गई है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट दिलाने का अनुरोध किया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस पर केजरीवाल ने कहा कि हमें पैसे नहीं पीपीई की जरूरत है.सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘गौतम जी, आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद. समस्या पैसे की नहीं, बल्कि पीपीई किट की उपलब्धता की है. अगर आप हमें तुरंत कहीं से लाने में हमारी मदद करते हैं तो हम आभारी होंगे. दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी. धन्यवाद.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App