कोरोना की उल्टी गिनती आरंभ

By: Apr 19th, 2020 12:02 am

लेखक गुरमीत बेदी का दावा; 26 अप्रैल को बुध, सूर्य के साथ मेष राशि में करेंगे प्रवेश, मिलेगी महामारी से मुक्ति

चंडीगढ़-पूरे विश्व में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस की उल्टी गिनती अब शुरू होने वाली है। भारत संकट के इस दौर से जल्दी ही उबर जाएगा। स्वतंत्र भारत की कुंडली और ग्रहों की चाल यह बताती है कि यूरोपीय देशों की तरह भारत में यह वायरस कोहराम नहीं मचा पाएगा और इस वायरस से लड़कर स्वस्थ होने वालों  लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जाएगी। यह दावा किया है एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान रिसर्च बुक के लेखक गुरमीत बेदी ने, जिनका कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ  लड़ी जा रही जंग में 30 मई तक भारत अत्यंत सुविधाजनक स्थिति में होगा। गुरमीत बेदी के मुताबिक 13 अप्रैल को आरोग्य के कारक माने-जाने वाले सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य की इस स्थिति से अब राहू कमजोर पड़ने लगेंगे और जब 26 अप्रैल को बुध भी सूर्य के साथ मेष राशि में आ जाएंगे, तो कोरोना वायरस के खिलाफ  जंग में भारत की स्थिति और मजबूत होती जाएगी। कोरोना पीडि़तों के  स्वास्थ्य लाभ करने की रफ्तार  तेजी से बढ़ेगी। चार मई को मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, जिससे कुछ और राहत मिलेगी। गुरमीत बेदी का कहना है कि जब से राहू आद्रा नक्षत्र में आए हैं, तब से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है, लेकिन 20 मई को राहू ‘आद्राश’ नक्षत्र से बाहर निकल जाएंगे। इससे पहले चार मई को मंगल के मकर राशि से निकलते ही देश के कई हिस्सों में उद्योगों व व्यापार की थम चुकी रफ्तार में भी सुधार का आरंभ होगा। इसके बाद फिर 11 मई को शनि और 14 मई को बृहस्पति वक्री हो जाएंगे। गुरमीत बेदी के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपनी नीच राशि में होकर वक्री हो जाता है, तो वह उच्चतम फल देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App