कोरोना के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By: Apr 15th, 2020 8:18 pm

मुंबई –  वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के कारण देशभर में लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन पहले लगाए गए लॉकडाउन के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है लेकिन कई फ्रेंचाइजी टीमों ने यह पुष्टि कर दी है कि आईपीएल-13 को स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के लिए किसी नयी विंडो को घोषणा नहीं की गयी है। आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को बुधवार की सुबह इस फैसले की जानकारी दी थी। हेमांग ने बताया कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने के कारण आईपीएल के फिलहाल होने की कोई संभावना नहीं है और इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नेतृत्व में मंगलवार शाम कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिये बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच आईपीएल के आयोजन और भविष्य को लेकर चर्चा हुई थी। इस चर्चा में गांगुली के अलावा सचिव जय शाह, आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और हेमांग शामिल थे। यह दूसरी बार है जब आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले भारत सरकार द्वारा यात्रा प्रतिबंध लगाने और विदेशियों के भारत आने पर रोक के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया था लेकिन हालात नहीं सुधरने और लॉकडाउन बढ़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई आईपीएल को दर्शकों के बिना चुनिंदा स्थान पर करा सकती है। लेकिन केंद्र सरकार के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले के बाद फिलहाल इसकी संभावना भी धूमिल हो गयी है। हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल को रद्द करने पर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन अब उसके पास इसे कराने के लिए काफी कम विकल्प बचे हैं। भारत में मानसून सीजन एक जून से 30 सितंबर तक होता है। मानसून को देखते हुए जून से मध्य अक्टूबर तक आईपीएल का भारत में होना लगभग नामुमकिन है। सितंबर में यूएई में एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट खेला जाना है। 18 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। यह मध्य नवंबर तक चलेगा। बीसीसीआई को आईपीएल के लिए नई विंडो खोजनी होगी। फिर भी दिसंबर से पहले आईपीएल होना संभव नहीं लगता है। इसका फॉर्मेट भी पहले से छोटा हो सकता है। एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। एशिया कप के भी टलने की आशंका है। एशिया कप और वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में ही आईपीएल की नवंबर के आखिर से पूरे दिसंबर तक आयोजन की संभावना हो सकती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App