कोरोना के खात्मे को 21 हजार दिए दान

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

गगरेट। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे के बीच सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच कई समाजसेवी भी सरकार की मदद के लिए उठ खड़े हुए हैं। कई सामाजिक संस्थाएं मुश्किल की इस घड़ी में जहां प्रशासन को जरूरतमंद लोगों के लिए राशन उपलब्ध करवा रही हैं तो कई समाजसेवी सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाने लगे हैं। गगरेट कस्बे के सेवानिवृत्त सेंटर हैड टीचर केवल कृष्ण शर्मा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार को इक्कीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। बुधवार को इक्कीस हजार रुपये का चैक केवल कृष्ण शर्मा ने एसडीएम विनय मोदी की मार्फत प्रदेश सरकार को प्रेषित किया। मास्टर केवल कृष्ण शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर देशवासी का कर्त्तव्य है कि वह सरकार का साथ दे। उन्होंने कहा कि जो लोग सामर्थ्यवान हैं वो सरकार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं और जो लोग सरकार की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर सकते वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर सरकार की सहायता करें। मास्टर केवल कृष्ण के इस प्रयास ने कई लोगों को नई राह दिखाई है। एसडीएम विनय मोदी ने भी मास्टर केवल कृष्ण के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि असली समाजसेवा यही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App