कोरोना के योद्धाओं को 40 पीपीई किट

By: Apr 24th, 2020 12:07 am

विधायक आशा कुमारी ने सिविल अस्पताल डलहौजी प्रबंधन को सौंपी किटें

डलहौजी – हल्के की विधायक आशा कुमारी ने गुरुवार को सिविल अस्पताल डलहौजी प्रबंधन को कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं की सुरक्षा के लिए 40 पीपीई किटों के अलावा मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा गुरूवार को विधायक आशा ने डलहौजी से सटी पुखरी, बनीखेत, बाथरी, पधरोटू, ओसल, मनोला व रुलियानी आदि में करीब पांच हजार मास्क के अलावा साबुन व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए है। आशा कुमारी ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वयरस संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हल्के में जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। उधर, नागरिक अस्पताल डलहौजी के एसएमओ डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद है, जिसके लिए गत दिवस प्रशासन द्वारा एक मॉक ड्रिल भी की गई थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के पास पहले 25 पीपीई किटें उपलब्ध थी, जबकि विधायक आशा कुमारी द्धारा 40 पीपीई किटें उपलब्ध करवाने के बाद यह संख्या 65 हो गई हैं। डा. विपिन ठाकुर ने पीपीई किटें व मास्क उपलब्ध करवाने के लिए विधायक आशा कुमारी का आभार भी व्यक्त किया। लिहाजा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किसी भी स्थिति के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App