कोरोना के हॉट स्पॉट बने गांवों में पहुंची स्वास्थ्य टीमें, जांच के लिए भेजे जाएंगे टांडा

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

नकड़ोह में 45 के लिए सैंपल

गगरेट-कोरोना वायरस संक्रमण के जिला में सामने आए बारह मामलों के बाद कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बने नकड़ोह व कुठेड़ा खैरला गांव में नए मामलों को तलाशने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। इन क्षेत्रों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को तलाश रहा है जो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों के सीधे संपर्क में आए थे। अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे 65 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों द्वारा सिविल अस्पताल अंब में नकड़ोह गांव के कुछ लोगों के सैंपल एकत्रित भी किए गए हैं। बताते चलें कि तबलीगी जमात से संबंधित नकड़ोह गांव की मस्जिद में क्वारंटाइन किए गए आठ लोगों में से तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने नकड़ोह गांव में सक्रियता बढ़ाकर यह पता लगाने का प्रयास किया कि संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में कितने लोग आए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार ने बताया कि नकड़ोह व कुठेड़ा खैरला गांव पर अब विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे 65 लोग चिन्हित किए गए हैं, जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। इनके सैंपल एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि इन्हें जांच के लिए भेजा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App