कोरोना पर नो चांस

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

जांच के लिए टांडा भेजे दो लोगों के सैंपल, खांसी, जुकाम व बुखार के पाए गए थे लक्षण

हमीरपुर-डाक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर से दो मरीजों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। दोनों ही मरीजों में खांसी, जुकाम व बुखार सहित सांस लेने में दिक्कत आदि के लक्षण पाए गए हैं। इस तरह के लक्षण दिखने के बाद चिकित्सकों ने दोनों व्यक्ति के ब्लड के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग कई लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज चुका है। इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इनमें कोरोना संक्रमण नहीं था, ये सब अमूमन निमोनिया से ग्रसित थे। जाहिर है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बात हमीरपुर की करें तो बाहरी राज्यों से आए करीब 295 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी बनाए हुए है। हालांकि इनमें से कुछ 14 दिन का समय पूरा कर चुके हैं, वहीं कई अपने घरों में ही कारटांइन किए गए हैं। इन पर निरंतर विभाग अपनी नजर बनाए हुए हैं। सुखद बात है कि इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हाल ही में दो लोग ऐसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचे जिन्हें खांसी, जुकाम व बुखार था तथा सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। इस तरह के लक्षण दिखने के बाद इनके ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए हैं, हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ही हमीरपुर के निवासी हैं तथा इनकी कोई बाहरी राज्यों से ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के उपरांत स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अनिल वर्मा ने बताया कि दो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि इनकी कोई बाहरी राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App