कोरोना मरीज की जानकारी छिपाने पर डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By: Apr 18th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – पंचकूला के सेक्टर-15 के कोरोना मरीज के बारे में प्रशासन को जानकारी देने के बजाय मामले को छिपाने के चलते पंचकूला पुलिस में एक डाक्टर के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-पांच थाना पुलिस की ओर से यह एफआईआर पंचकूला मैं नागपाल अस्पताल के डाक्टर ऋषि नागपाल के खिलाफ  महामारी एक्ट का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है। डा. पर आरोप है कि उसने जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से कोरोना मरीज के बारे में जानकारी छिपाई और अन्य लोगों की भी जिंदगी खतरे में डाली। उक्त डाक्टर की लापरवाही के चलते ही प्रशासन मामले से पूरी तरह से अनभिज्ञ रहा। जिसके चलते एक-एक करके एक ही परिवार से पूरे नौ लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। उनके संपर्क में लोगों पर घातक कोरोना का खतरा मंडरा रहा सो अलग। संक्त्रमित परिवार के लोगों के नजदीकी व रिश्तेदारों को भी क्वारंटीन किया गया है। आपको बता देंगे कोरोना से जंग में सरकार , प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इसको यकीनी जीत में तब्दील किया जाए।

अनिल विज ले रहे इनपुट 

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार चेता रहा है कि कोई भी कोरोना संबंधित मरीज की जानकारी आए, तो तुरंत प्रेषित की जाए, लेकिन उपरोक्त मामले में डाक्टर ने ऐसा नहीं किया। नतीजन उनके खिलाफ  महामारी एक्ट के तहत एफआईआऱ दर्ज की गई मामले की गंभीरत यह है कि खुद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मामले पर हर इंपुट ले रहे हैं और ऐसे में मामले पूरे प्रदेश में छा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App