कोरोना वारियर्स का करें सम्मान

By: Apr 18th, 2020 12:05 am

कंचन शर्मा

लेखिका शिमला से हैं

हमारे देश ही क्या पूरे विश्व में चिकित्सकों को भगवान का रूप माना गया है और कोरोना वायरस के इस विश्व युद्ध में आज हमारी सेना नहीं अपितु चिकित्सक लड़ रहे हैं। चिकित्सक अपने परिवार से दूर रहकर अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बावजूद इसके कि उन्हें इस वायरस से संक्रमित होकर जान जाने का पूरा खतरा है। ऐसे में आज जो मुरादाबाद में  कुछ इनसानियत के दुश्मनों ने कोरोना संक्रमित का इलाज करने व कोरोना परीक्षण करने वाले चिकित्सकों पर पथराव कर जानलेवा हमला किया वो बेहद शर्मनाक व आतंक फैलाने वाली घटना है। जान बचाने वालों की भला कोई जान लेता है। ये न तो हमारी संस्कृति है न ही संस्कार। इस तरह की हरकत देशद्रोह की श्रेणी में आती है। पथराव करने वालों में बच्चे और औरतें तक दिख रही थीं जैसा कि समाचारों में वीडियोज दिखाए जा रहे थे।  इनके पास ये पत्थर पहले से ही मौजूद हुए लगते हैं क्योंकि अचानक  इतने पत्थर कहां से आए। कोरोना फाइटर्ज में सबसे अधिक जान का खतरा चिकित्सकों को है और इस अदृश्य शत्रु की जंग में कितने ही चिकित्सक संक्रमित होकर अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। उसके बावजूद ये चिकित्सक जान की परवाह किए बगैर दिन-रात मानवता की सेवा में लगे हैं और आपात व वैश्विक माहमारी की इस स्थिति में इस तरह की हरकत न केवल देशद्रोह अपितु महामारी एक्ट, डिजास्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट का उल्लंघन है, जो शत-प्रतिशत दंडनीय है।  ऐसा ही अभद्र व अशिष्ट व्यवहार तबलीगी जमात के लोगों ने चिकित्सकों के साथ किया। वे  नर्सों के आगे न केवल निर्वस्त्र हुए अपितु उन्होंने  चिकित्सकों के ऊपर थूका, इधर-उधर मल मूत्र फेंका, खाने के लिए बिरयानी मांगी, इलाज से इनकार किया, यहां तक कि अस्पतालों से भागे भी जो सोची-समझी साजिश है जबकि तबलीगी जमात को भी पता है कि इस तरह की नापाक हरकत सीधे लाखों लोगों की जान ले सकती है। यही हाल कुछ दिनों पहले इंदौर में  चिकित्सकों के साथ ज्यादतियां किए जाने का है। आज इंदौर में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं। दुख की बात यह है कि आज इस विकट स्थिति में हमारे कोरोना फाइटर्स दोहरी जंग लड़ रहे हैं। क्या हो गया है हमारे समाज को। आखिर कौन है इन सबके पीछे। गहराई से सोचने वाली बात है कि आज पूरा भारत लॉकडाउन की अहमियत को जान रहा है। दूसरी ओर कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार हो रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App