कोरोना से जंग हारे लुधियाना के एसीपी

By: Apr 19th, 2020 12:06 am

लुधियाना-पंजाब में लुधियाना-उत्तरी के सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कोहली(52) की शनिवार को यहां सतगुरू प्रताप सिंह(एसपीएस) अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कारण यह 16वीं मौत है। श्रीकोहली का गत छह दिनों से एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गम्भीर होने पर वह दिनों से वेंटिलेटर पर थे। मूल रूप से खन्ना निवासी श्रीकोहली लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पहले मरीज थे। इससे पहले गत शुक्रवार को लुधियाना में एक कानूनगो की मौत हो गई थी। लुधियाना में दो दिनों में कोरोना से दूसरी तथा कुल चौथी मौत है। इससे पहले अमनपुरा और शिमलापुरी निवासी दो महिलाओं की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 216 पहुंच चुकी है। गत तीन दिनों में पंजाब में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। श्रीकोहली को सलेम टाबरी स्थित थोक सब्जी मंडी अव्यवस्था को देखते वहां पर तैनात किया गया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वह छुट्टी पर चले गए थे। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें आठ अप्रैल को वह एसपीएस अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया, जहां एक्स-रे में उनकी छाती में संक्रमण पाया गया। उनका कोरोना जांच के लिए लिया गया सैम्पल गत दस अप्रैल को नेगेटिव आया। मगर तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गत 11 अप्रैल को उनका कोरोना सैंपल पुनः जांच के लिए भेजा गया, जो 13 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इस पर उन्हें परिजनों  ने एसपीएस अस्पताल में ही भर्ती करा दिया। राज्य सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी देने का फैसला लिया था और परिवार ने भी इस बारे में सहमति दे दी थी। इससे पहले ही उनका निधन हो गया है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App