कोरोना से लड़ाई को दिखानी है एकजुटता

By: Apr 5th, 2020 12:16 am

पांवटा-पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से सभी देशवासी एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ  लड़ाई लड़ रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर बालकनी में दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाने के प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाकर हम कोरोना के विरुद्ध अपनी सामूहिक संकल्प शक्ति का परिचय देंगे। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना के खिलाफ महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहा है। नरेंद्र मोदी सभी राज्य सरकारों को साथ लेकर टीम इंडिया की भावना से अपने कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अकेले सरकार ही नहीं लड़ सकती है। इसमें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित होनी जरूरी है। आम जनमानस को इस समय सामूहिक सोच व सामूहिक संवेदनशीलता के सिद्धांतों को अपनाना होगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान की भी आलोचना की और उनके बयान को संवेदनहीन और अशोभनीय बताया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App