कोहली की स्लेजिंग से डरते हैं कंगारू

By: Apr 8th, 2020 12:07 am

मेलबोर्न – आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने आस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बड़ा और विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल में अच्छा करार हासिल करने की वजह से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रति नरम रहते हैं और उनकी स्लेजिंग करने से डरते हैं। क्लार्क ने कहा, सब जानते हैं कि आईपीएल के साथ अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर खेल के वित्तीय भाग के तौर पर भारत बेहद शक्तिशाली है। आईपीएल तो वैसे भी बेशुमार दौलत से भरपूर है, जहां खिलाडि़यों को मोटी रकम मिलती है। मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट या फिर विश्व की कोई और अन्य टीम भारत के खिलाफ बेहद नरम हो गई है। कोई भी खिलाड़ी या टीम विराट या किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी की स्लेजिंग करने से बहुत डरते थे, क्योंकि उन्हें अप्रैल में उन्हीं के साथ आईपीएल खेलना होता है। आस्ट्रेलिया को भारत से पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना खेली थी, जो गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। क्लार्क ने कहा कि यह ऐसा दौर था, जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट की स्लेजिंग करने से बच रहे थे। पूर्व कप्तान क्लार्क ने कार्यक्रम के दौरान कहा, खिलाडि़यों ने एक तरह से विराट की स्लेजिंग करने से मना कर दिया था, क्योंकि वे शायद बंगलूर की टीम शामिल होकर दस करोड़ की डील हासिल करना चाहते हैं। मेरा मानना है कि एक समय ऐसा था, जब हमारे खिलाड़ी नरम हो गए थे या इतने मजबूत नहीं दिखे, जितने आम तौर पर दिखते हैं। 

आईपीएल में बरसता है पैसा

आईपीएल 2020 की बोली में भी आस्ट्रेलिया के खिलाडि़यों पर टीम मालिकों ने मोटा पैसा लगाया था। आईपीएल 2020 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस थे। उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने साढ़े पंद्रह करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके आलावा ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर आदि खिलाड़ी भी आईपीएल में मोटी रकम लेते हैं। भारत के आलावा अगर सबसे ज्यादा कप्तान जिस देश के बनाए गए हैं, तो वो आस्ट्रेलिया ही है। वर्तमान में भी डेविड वार्नर हैदराबाद और स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App