क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 455 लोग

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

नालागढ़ – कोविड-19 को लेकर बाहरी प्रदेशों व जिलों से आने व जाने वाले ऐसे लोगों को सीमाओं पर रोककर इन्हें प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया है। नालागढ़ उपमंडल में बनाए गए 15 ऐसे सेंटरों में 455 लोगों को रखा गया है, जिनकी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपडेट ली जा रही है और इन सेंटरों में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमों के अलावा प्रशासन व पुलिस के जवान पूरी तरह से नजर रखे हुए है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटरों में सभी लोग स्वस्थ है और यदि किसी प्रकार के किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो उसके सैंपल लिए जाएंगे, जिसके लिए पहले उच्चाधिकारियों को सूचना मिलने के उपरांत आगामी आदेशों के तहत अनुपालना की जाएगी। जानकारी के अनुसार देश में लॉकडाउन व प्रदेश में कर्फ्यू के साथ जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 के साथ कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सावधानियों के तहत नालागढ़ उपमंडल में तैयार किए गए क्वारंटाइन सेंटरों में 455 लोगों को रखा गया है। इनमें से कई बाहर से आने व यहां से बाहर जाने वाले लोग शामिल है या फिर सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले है। प्रशासन द्वारा बनाए गए इन सेंटरों के तहत राधास्वामी सत्संग भवन नालागढ़ में 43, विश्व मानव रूहानी केंद्र चौंकीवाला में 45, बीएम जैन स्कूल नालागढ़ में 10, एमसी हॉल बद्दी में 25, राधा स्वामी सत्संग भवन बद्दी कडु़आना में 69, शिवालिक सीसे स्कूल पंजैहरा में 31, सीसे स्कूल रामशहर रिवालसर में 93, राधा स्वामी सत्संग भवन रामशहर में 51, सीसे स्कूल राजपुरा में एक, लेबर हॉस्टल रामशहर मार्ग में 76 व बाबा जग्गों जोघों में एक व्यक्ति को रखा गया है। इसके अलावा अंबडेकर भवन रामशहर, सीसे स्कूल बद्दी, आईपीएच रेस्ट हाउस, गुरुद्वारा दभोटा, राधा स्वामी सत्संग भवन कड़ुआना को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां अभी तक किसी को नहीं ठहराया गया है। बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य अपडेट ली जा रही है और विभाग की टीमें यहां कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह लोग दुरूस्त है और यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा, जहां से आगामी निर्देश मिलने के उपरांत इनके सैंपल आदि लिए जाएंगे। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में रखे गए लोगों के रहने ठहरने व खाने पीने का उचित प्रबंधन किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह कोरोना को लेकर किए जा रहे बचावों और सरकार व प्रशासन की हिदायतों का अनुपालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App