गुरु तेग बहादुर कालेज में दाखिले को फ्री रजिस्ट्रेशन

By: Apr 23rd, 2020 12:03 am

श्रीआनंदपुर साहिब – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे स्थानीय श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने अलग-अलग विभागों के मुखी साहिबान से ऑनलाइन मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने कालेज से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर विचार चर्चा की। कालेज के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने कालेज के स्टाफ मेंबरों को कहा कि यह यकीनी बनाया जाए कि कालेज के विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर उनकी समस्याओं का हल किया जाए और ऑनलाइन ही अलग-अलग ऐप द्वारा टीचिंग करवाकर उनका सिलेब्स पूरा करके विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया भी हासिल की जाए। उन्होंने कहा इस मुश्किल घड़ी में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के दाखिले को मुख्य रखते हुए बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल चला दिया गया है, जहां विद्यार्थी मुफ्त रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिस संबंधी अधिक जानकारी कालेज की वेबसाइट www.sgtbcollege.org.in पर प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर कालेज के अलग-अलग विभागों द्वारा करवाई जाती ऑनलाइन टीचिंग बारे विचार साझे किए गए। इसके साथ ही कालेज प्रिंसीपल, प्रोफेसर साहिबान ने शिरोमणि  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की इस मुश्किल घड़ी में की जा रही सेवा की प्रशंसा की। इस अवसर पर कंट्रोलर मनजीत कौर कंग, रजिस्ट्रार मलकीयत सिंह और अलग-अलग विभागों के मुखी और अन्य अधिकारी भी ऑनलाइन मीटिंग में हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App