गोसदनों में अब नहीं होगी चारे की कमी

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया रांगड़ी-रायसन का दौरा, व्यवस्था जांची

मनाली-घाटी में चल रहे गोसदनों में पशुओं के मरने के मामले के तुल पकड़ते ही बुधवार को स्थानीय विधायक वन मंत्री गोविंद ठाकुन ने रांगड़ी व रायसन के गोसदनों का जायजा लिया। इस दौरान जहां प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे, वहीं पशुओं के चारे की व्यवस्था को भी मंत्री ने जांचा। वन मंत्री ने गोसदनों के संचालकों को दो टूक शब्दों में कहा कि पशुओं के लिए चारे की कमी नहीं आने दी जाएगी, लेनिक संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पशुओं को समस-समय पर चारा मिलता रहे। उन्होंने कहा कि घाटी के गोसदनों में पशुओं की मौत भूख से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गत दो माह में पशुओं की मौत के मामले की जहां वह जांच करवा रहे हैं, वहीं उन्होंने प्रशासन से भी इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। यहां बतादें कि दैनिक समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने बुधवार के अंक में ही इस मुद्दे को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। लिहाजा खबर प्रकाशित होते ही जहां स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री ने बुधवार को ही रांगड़ी व रायसन के गोसदनों का जायजा लिया, वहीं गोसदनों के संचालकों को विशेष निर्देश भी दिए। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि किसी भी गोसदन में चारे की कमी नहीं है। लोग लगातार चारे की गाडि़यां गोसदनों के लिए भेज रहे हैं। ऐसे में गो सदनों के संचालकों को वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि मवेशियों का विशेष ध्यान रखा जाए। अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रांगड़ी व रायसन में गत दो माह में सौ के करीब मवेशियों के मरने से जहां लोगों में हड़कंप मच गया था, वहीं मीडिया में इस संबंध में खबरे प्रकाशित होते ही मामले ने तुल पकड़ लिया था। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए वन मंत्री ने जहां मामले के जांच के आदेश दिए हैं,वहीं बुधवार को ‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही मंत्री गोविंद ठाकुर ने उक्त दोनो गोसदनों का दौरा किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App