…घुमारवीं में रुके थे जमाती

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

घुमारवीं-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकली खबर ने जहां पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है तो वहीं तबलीगी जमात के नौ लोगों के घुमारवीं में रुकने से घुमारवीं क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग दिल्ली में आयोजित हुए एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौटे थे। पुख्ता सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दस मार्च को ये नौ लोग दिल्ली से मंडी पहुंचे। उसके बाद ये लोग मंडी से घुमारवीं आए थे। बताया जा रहा है कि यह लोग कुछ दिन घुमारवीं की मस्जिद में भी रुके। मंगलवार को घुमारवीं के एसडीएम शशि पाल शर्मा पुलिस टीम के साथ घुमारवीं की मस्जिद तथा मुस्लिम बस्ती में पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली से लौटे यह नौ लोग मुस्लिम बस्ती के तीन लोगों के संपर्क में आए थे। स्थानीय प्रशासन ने इन तीन लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। क्वारंटाइन किए गए लोगों में मस्जिद का मौलवी, एक दुकानदार तथा जमात का जिम्मेदार शामिल है। उधर, इस संदर्भ में बात करने पर घुमारवीं के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि इन तीन लोगों में अभी तक कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। शशि पाल शर्मा ने बताया कि अभी तक जांच चल रही है। यह तीन लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं इस बात की भी छानबीन चल रही है। यदि और लोग इनके संपर्क में पाए जाते हैं तो उन्हें भी क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App