चंडीगढ़ का एक और कांस्टेबल सस्पेंड

By: Apr 20th, 2020 12:02 am

कर्फ्यू नियमों को तोड़, महिला को बाइक पर ले जाते समय सोलन में गिरफ्तार

चंडीगढ़ – कोरोना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के बावजूद शहर छोड़ दूसरे राज्य में गए एक और कांस्टेबल को वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को सस्पेंड कर दिया है। कांस्टेबल पर आरोप है कि वह लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करते हुए एक महिला को बाइक पर बैठाए चोरी-छिपे हिमाचल लेकर आया था। लेकिन आरोपी को कंडाघाट मैं पुलिस ने तब दबोच लिया जब वह भागने का प्रयास करने लगा। हिमाचल पुलिस की माने तो आरोपी बेहद ही शातिर ढंग से महिला को बाइक पर लेकर आ रहा था। पुलिस के नाके दिखते साथ ही वह महिला को थोड़ी पहले ही उतार देता। इसके बाद आगे पहुंचने पर उसे वापस बाइक पर बैठा चंडीगढ़ से सोलन जिले तक ले आया। मामले में सोलन जिले के कंडाघाट पुलिस स्टेशन में आरोपी कांस्टेबल  के खिलाफ  केस दर्ज कर उसे 14 दिन की क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। साथ ही हिमाचल पुलिस की ओर से इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर आरोपी के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस बारे में जानकारी मिलने पर कांस्टेबल के इस तरह के लापरवाह पूर्ण रवैया और ड्यूटी में बरती गई लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से उसे सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

चंडीगढ़ से शिमला जा रहा था छोड़ने

शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सोलन की तरफ  से एक पुलिस कर्मचारी बाइक पर एक युवती को लेकर आया। कंडाघाट बस स्टैंड की ओर लगे नाके को देखकर युवती को नाके से पीछे कुछ दूरी पर उतार कर बाइक सोलन की तरफ मोड़ कर चला गया। नाके पर तैनात थाना प्रभारी कंडाघाट ने उक्त पुलिस कर्मचारी को यह सब कुछ करते हुए देख लिया।   इसके बाद उन्होंने बाइक का पीछा किया व तीन किलोमीटर दूर जाकर पुलिस कर्मचारी को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह पुलिस कर्मचारी चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है व युवती को शिमला छोड़ने जा रहा था। नाका देख युवती को उतार देता था कांस्टेबल चंडीगढ़ से शिमला छोडऩे जा रहा उक्त कांस्टेबल परमाणु से सोलन तक जितने भी पुलिस नाके लगे हुए थे उनको देख कर युवती को नाके से थोड़ा पीछे ही उतार देता था। जब युवती नाके को क्त्रॉस कर लेती थी तो वह बाइक लेकर पीछे से आ जाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App