चंडीगढ़ में ड्रोन से चौकसी

By: Apr 22nd, 2020 12:02 am

यूटी में कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों पर पुलिस टेक्नोलॉजी से कसेगी शिकंजा

चंडीगढ़, मनीमाजरा – शहर में कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघन करने वालों पर चंडीगढ़ पुलिस अब आसमान से भी निगरानी रखेगी। मंगलवार को एसएसपी चंडीगढ़ निलंबरी जगदले ने खुद सेक्टर-25 पहुंच कर ड्रोन उड़वाए व पूरे इलाके की मॉनिटरिंग की। पुलिस अधिकारियों की मानें, तो कालोनी एरिया में लोग अधिकतर झुंड बनाकर खड़े रहते हैं, पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी की आवाज सुन और जवानों को आता देख लोग अपने घरों में छिप जाते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन एक काफी कारगर माध्यम है। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से पहले फेस में 3 ड्रोन उतारे गए हैं। यह तीनों ड्रोन पुलिस विभाग को इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन के सन्नी और और उसके दो साथियों की ओर से तैयार करा चंडीगढ़ पुलिस को दिए गए हैं। पुलिस को दिए गए इन ड्रोन में से एक ड्रोन में कैमरे के साथ ही अनाउंसमेंट तक की खास सुविधा उपलब्ध है। जिससे कि पुलिस बड़े आसानी से निगरानी की साथी अनाउंसमेंट भी कर सकती हैं। जबकि अन्य दो ड्रोन की मदद से पुलिस घनी बस्ती से लेकर काफी दूर तक के एरिया के इन ड्रोन में लगे कैमरे के जरिए निगरानी कर सकती हैं। कर्फ्यू नियमों की पालना के लिए चंडीगढ एसएसपी सभी तरह के तरीकों को अपना रहीं है। फिर चाहे उसके लिए बिना मास्क और वॉक पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का हो या फिर नाकों पर वाहनों को इंपाउंड करने का। इसी कड़ी में चंडीगढ़ पुलिस ने अब शहर में कर्फ्यू तोड़ने वालों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन की तैनाती कर दी है। पुलिस की ओर से तैनात किए गए यह ड्रोन सेक्टर 25 कॉलोनी सेक्टर 15 कालोनी नंबर 4 सेक्टर 29 हल्लोमाजरा समेत अन्य कॉलोनी और घनी बस्ती वाले क्षेत्रों पर खासकर नजर रखेंगे। यह डॉन चंडीगढ़ पुलिस को इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App