चंबा में अब तक छह कोरोना पॉजिटिव

By: Apr 18th, 2020 12:01 am

चंबा – जिला चंबा में पिछले दस दिनों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित छह मरीज सामने आने से दहशत का माहौल है। जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव के चार मामले तीसा व दो भटियात उपमंडल में सामने आए हैं। इनमें तीन लोग उपचार के दौरान स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि दो लोगों का मेडिकल कालेज टांडा और एक का नेरचौक मेडिकल कालेज में अभी उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चंबा जिला में कोरोना पाजिटिव का पहला मामला सात अप्रैल को सामने आया था। इस मामले में तीसा उपमंडल के कारंटाइन केंद्र में रखे निजामुदीन तबलीगी जमात मरकज से लौटे चार जमाती पॉजिटिव पाए गए थे। इन चारों को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज भेजने के बाद इलाके की आठ पंचायतों को सील करने के साथ इनके संपर्क में रहे 35 सदस्यों के सैंपल भी एकत्रित किए गए थे, मगर यह सभी सैंपल जांच के दौरान नेगटिव पाए गए। इसके बाद पंद्रह अप्रैल को भटियात के थुलेल क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन एक युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। इस युवक को टांडा मेडिकल कालेज शिफट करने के साथ ही सेंटर के शेष 64 लोगों सहित छह स्टाफ मेंबर के सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों में शुक्रवार को सेंटर में क्वारंटाइन एक और व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। सेंटर से एकत्रित शेष 68 सैंपल नेगटिव पाए गए हैं। एक सैंपल की अब रिटेस्टिंग होगी। उधर, थुलेल क्वारंटाइन सेंटर में रखे समोट के युवक की शुक्रवार को टांडा मेडिकल कालेज से पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट चंबा पहुंचने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमित युवक को उपचार के लिए टांडा शिफ्ट किया जा रहा है। अब शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की युवक के संपर्क में आए नजदीकी लोगों के सैंपल एकत्रित करेगी। युवक डेराबस्सी में काम करता था। गत 27 मार्च को यह चंबा जिला के भटियात स्थित पैतृक गांव पहुंचा था। इसी बीच युवक के घर पहुंचने की सूचना पर प्रशासन ने इसे दो अप्रैल को क्वारंटाइन सेंटर लाया था। इन दिनों युवक को थुलेल क्वारंटाइन सेंटर में निगरानी में रखा गया, जहां गत रोज इस युवक का सैंपल लिया गया, जो कि जांच में पॉजिटिव पाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App