चितकारा यूनिवर्सिटी टॉप लिस्ट में

By: Apr 25th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – चितकारा यूनिवर्सिटी सबसे प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इंपेक्ट रैंकिंग 2020 में अव्वल स्थान पर रही है। उत्तर भारत की यह एकमात्र यूनिवर्सिटी है, जो कि टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इंपेक्ट रैंकिंग 2020 में ओवर ऑल 401-600 रैंक के साथ टाप लिस्ट में सम्मिलत हुई है।  इस यूनिवर्सिटी ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा तय किए गए आठ सस्टेनेबल डिवेलपमेंट लक्ष्यों (एसडीजी) में हिस्सा लिया और सभी लक्ष्यों में शानदार प्रदर्शन किया, जो कि सभी आईआईटी व दूसरी यूनिवर्सिटीज के अंकों के लगभग बराबर रहा है। चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब एसडीजी 7 (एर्फोडेबल एंड क्लीन एनर्जी) में 59 रैंक लेकर अग्रणी रही है। एसडीजी  (जैंडर एक्वेलिटी) में 101-200, एसडीडी 09 (इंडस्ट्री, इनोवेशन व इनफ्रास्ट्रक्चर्स) व एसडीजी 11 ( ससटेनेबल सिटिज एंड कम्यूनिटीज फॉर डिवेलपमेंट फॉर मेकिंग प्रोग्रेस इन सोशल इंपेक्ट) में  201-300 स्थान हासिल किया है।  संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा तय किए गए सस्टेनेबल डिवेलमेंट  गोल के तहत  एर्फोडेबल एंड क्लीन एनर्जी  में 59 रैंक लेकर जो शानदार उपलब्धि हासिल की है, वह चितकारा जैसी युवा यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही बडे़ गौरव की बात है। चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा का कहना है कि हमें इस बात बहुत ही खुशी है कि बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा देने हमारी कोशिशों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App