चीन की भेजी 63 हजार किट खराब

By: Apr 18th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली – स्वास्थ मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि लगभग 63000 पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट (पीपीई) किट जो चीन से हाल ही में आए हैं वे मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं। हालांकि, जो खेप गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे, उन्हें भारत में बड़ी निजी कंपनियों से दान के रूप में प्राप्त किया गया था। ये सभी किट मेड इन चाइना थे। इस मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया कि 170000  भारत सरकार को डोनेट की गई थीं, जिसमें से 50000 किट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं। शख्स ने बताया कि 30000 और 10000 किट्स के दो छोटे कंसाइनमेंट्स भी आए थे, जो टेस्ट में फेल हो गए। ये किट्स डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन लेबोरेट्री ग्वालियर में टेस्ट की गईं थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App