चूड़ेश्वर सेवा समिति ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटा राशन

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

नाहन – नाहनरू कोरोना संक्रमण के अलावा कर्फ्यू के दौरान समाज के गरीब तबके के लोगों को लगातार पेश आ रही राशन व खाद्य सामग्री की समस्या से निजात को लेकर चूड़ेश्वर सेवा समिति ने समाज सेवा की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है। चूड़ेश्वर सेवा समिति ने इस अभियान में सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों जिसमें औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब एपौण्टा साहिबए नाहन के अलावा जिला के अन्य क्षेत्र शामिल है में जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की है इस दौरान चूड़ेश्वर सेवा समिति ने बीते 3 से 4 दिनों में लाखों रुपए के का राशन व आवश्यक खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को बाटी है ।चूड़ेश्वर सेवा समिति की नाहन इकाई के सदस्यों  नाहन क्षेत्र व काला अंब क्षेत्र में अत्यंत ग़रीब प्रवासी मजदूरों के बीच अन्न के अभाव की मुश्किल घड़ी के चलते लगभग 150 पैकेट खाद्य सामग्री बांटी। ईसमें आटा 5 किलोए चावल 5 किलोए तेल 1ध्2 किलोए नमक एक किलो, चीनी 1ध्2 किलोए दाल एक किलो व साबुन एक टिकिया शामिल है। चूड़ेश्वर सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेंद्र हिंदुस्तानी कुंदन चौहान प्रचार प्रसार समिति के प्रभारी नारायण चौहान ने बताया कि यह वितरण प्रशासन की निगरानी में इकाई के सभी सदस्यों की तरफ से प्रो. अमर सिंह चौहान जी के संरक्षण में सुरेंद्र ठाकुर  अध्यक्ष नाहन इकाई व कुन्दन चौहान  की सक्त्रिय सहभागिता से तथा संक्रमण के भय व डर को दरकिनार करते हुए किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App