छह माह की बच्ची को कोरोना

By: Apr 23rd, 2020 12:02 am

पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए आई थी मासूम, छह डाक्टर क्वारंटाइन

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ पीजीआई में बच्चों के वार्ड एपीसी यानि एडवांस पीडियाटरिक सेंटर में भर्ती छह महीने की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। बच्ची के दिल में छेद है। डाक्टर्स ने सर्जरी के लिए बच्ची को नौ अप्रैल को पीजीआई के एपीसी वार्ड में भर्ती कर लिया था। फगवाड़ा की रहने वाली बच्ची को दो दिन से इंफेक्शन हो रहा था। डाक्टर्स को कोरोना होने का शक हुआ। बीते दिन मंगलवार दोपहर उसके टेस्ट करवाए। वहीं बुधवार सुबह रिपोर्ट आई, तो उसे कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद ही एपीसी ब्लॉक के वार्ड में दहशत फैल गई। अब बच्ची को कोरोना वार्ड में एडमिट कर लिया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत छह डाक्टर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। बच्ची को डा. अरूण कुमार भारनवाल की देखरेख में एडमिट किया गया था। उनकी टीम के डाक्टर्स की जांच कराई गई है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा उस वार्ड में काम करने वाले स्वीपर, वार्ड ब्वॉय और अन्य कर्मियों समेत कुल 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

पिता का आरोप, प्रशासन की वजह से लगी बच्ची को बीमारी

दूसरी ओर बच्ची के पिता रामू ने आरोप लगाया कि पीजीआई की लापरवाही से ही उनकी बच्ची को कोरोना हुआ है। उनके मुताबिक बच्ची बिल्कुल ठीक थी। दो दिन से उसे इंफेक्शन हुआ, तो डाक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया। उनके मुताबिक पीजीआई के ही किसी डाक्टर या अन्य कर्मियों के संपर्क में आने से बच्ची को कोरोना हुआ है। उधर पीजीआई के एपीसी ब्लॉक के जिस वार्ड में बच्ची भर्ती थी, उस वार्ड से बच्चों को शिफ्ट किया जा चुका है। बच्चों के पैरेंट्स ने इसकी मांग पीजीआई प्रशासन से की थी। इसके अलावा जो भी पेशेंट वहां भर्ती हैं, सभी को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App