जब तक कोरोना पर काबू नहीं, यात्री उड़ानें संभव नहीं: हरदीप सिंह पुरी

By: Apr 10th, 2020 12:04 am

कोरोना वायरस की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावितकोरोना वायरस की वजह से एयर इंडिया ने पहले ही 30 अप्रैल तक की बुकिंग नहीं लेने का ऐलान कर दिया था. बुधवार इंडिगो ने भी दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है.इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि एक बार यह भरोसा हो जाए कि कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण में आ गया है, तभी भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर से प्रतिबंध हटेगा, यानी अभी वक्त लगेगा.मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं, इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मैं मुश्किल की इस घड़ी में उनके सहयोग और मदद के लिए धन्यवाद देता हूं.’

कोरोना पर काबू के बाद हवाई सफर संभव

यानी हरदीप सिंह पुरी का साफ कहना है कि जब तक देश में कोरोना के मामलों पर पूरी से लगाम न पा लिया जाए, तब तक यात्री उड़ानों के बारे में फैसला लेना संभव नहीं है. हालांकि एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग ले रही है. पिछले सप्ताह ही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अडवांस बुकिंग पर रोक लगाई थी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App