जरूरतमंदों को राशन बांटेगा प्रशासन

By: Apr 1st, 2020 12:20 am

खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए प्लान तैयार; जनता से डीसी राकेश कुमार प्रजापति का आह्वान, न दिखाएं हड़बड़ी

धर्मशाला  -उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की आवाजाही को पूर्णतय अंकुश लगाया जा रहा है। सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और लोगों से घरों में ही रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।  जिससे कम से कम लोग आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि घुमंतु परिवारों, मजदूरों को भी राशन उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं।  उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि समस्त जिला में खुले बाजार में खाद्य वस्तुओं का र्प्याप्त भंडार है तथा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाली वस्तुओं की भी कमी नहीं है। इसके साथ ही खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति भी नियमित तौर पर हो रही है। घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति भी पूर्व निर्धारित सारणी के अनुसार सुचारू तौर पर हो रही है। ऐसे में किसी भी उपभोक्ता को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की खरीद के लिए हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है तथा किसी भी स्तर पर घरों में राशन का भंडारण भी नहीं किया जाए। अगर लोग जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की सही तरीके से अनुपालना सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अफवाहों से बचें तथा घर में सुरक्षित रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App