जल्द पक्के हों पीटीए; पैरा, पैट

By: Apr 18th, 2020 12:01 am

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार से मांगी राहत

मंडी – हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पैट, पीटीए व पैरा टीचर के हित में सुनाए गए फैसले का स्वागत किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश की कोर्ट कमेटी के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान सर्वजीत राणा, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह ठाकुर, पीटीएफ के मुख्य संरक्षक देवेंद्र केवला, कश्मीर सिंह यादव, प्रेस सचिव मोहन सिंह सकलानी, काउंसलर प्रेम ठाकुर बांके बिहारी चंदेल, मुख्य सलाहकार मनुज कुमार, महालेखाकार यशपाल ठाकुर सहित सभी जिला के पदाधिकारियों सहित शिक्षकों ने फैसले का स्वागत किया है। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अब तुरंत इन शिक्षकों को नियमित किया जाए। हेमराज ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों से जुड़ा चंद्र मोहन नेगी वर्सेज हिमाचल प्रदेश सरकार और प्राथमिक सहायक अध्यापक, पैरा टीचर, पीटीए शिक्षक केस नंबर 2813-2017 में शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस मोहन एम शांतना गोदार और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की न्यायालय पीठ द्वारा इस केस को खारिज कर अध्यापकों के हित में फैसला सुनाया है। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता अशोक शर्मा, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी एवं निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जम्वाल आदि का आभार व्यक्त करता है। संघ का कहना है कि उक्त वर्ग के शिक्षक लंबे समय से अपने अस्तित्त्व की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उनके नियमितीकरण की सभी अड़चनें समाप्त हो गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App