जेल में गैंगस्टर को मोबाइल देने वाला एएसआई काबू

By: Apr 21st, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के फिरोजपुर जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मेडीकल स्टाफ को जरूरी सामान देने के बहाने जेल में बंद ‘ए’ कैटेगिरी के गैंगस्टर को पांच मोबाइल फोन और अन्य सामान भेजने की योजना का भांडा फोड़ा है। जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जेल विभाग के अधिकारियों और जेलों के स्टाफ  को कोरोना वायरस महामारी के चलते चौकस रहने के आदेश देते हुए कहा है कि कोई भी असामाजिक तत्व इस स्थिति का गलत फायदा न उठा सके। जेल मंत्री ने बताया कि फिरोजपुर जेल में सोनू पुरी और दीपक नाम के दो व्यक्ति वर्दी डाले हुए एएसआई राकेश कुमार के साथ आए। इन्होंने जेल सुपरिंटेंडेंट अरविंदर पाल सिंह को बताया कि वह कोरोना महामारी के कारण जेल में मेडिकल स्टाफ के लिए 10 पीपीई किटें, 1500 मास्क और 1000 सेनिटाइजर की बोतलें देने आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेल में बंद उनके एक साथी को वह प्रोटीन पाउडर, कसरत के लिए डंबल और कैरम बोर्ड देना चाहते हैं। जेल मंत्री  रंधावा ने बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट को जब पता चला कि उन व्यक्तियों का साथी हवालाती दीपक ‘ए’ कैटेगिरी का गैंगस्टर है और जेल के उच्च सुरक्षा जोन में बंद है, तो उसे शक हुआ और जेल सुपरिंटेंडेंट ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह बराड़ को कैरम बोर्ड अच्छी तरह से चैक करने के लिए कहा और इस तालाशी के दौरान कैरम बोर्ड में अलग-अलग खाने बनाकर पांच मोबाइल, दो चार्जर, तीन ईअरफोन और दो डाटा केबल बरामद किए, जो गैगस्टर हवालाती बंदी तक पहुंचाना चाहते थे। इसके बाद कोशिश करने पर पता लगा कि उनकी कोई भी समाज सेवी संस्था नहीं थीं। जेल सुपरिंटेंडेंट ने एएसआई और इन व्यक्तियों पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी फिरोजपुर को लिखकर भेज दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App