ज्वालामुखी अस्पताल-अग्रवाल ट्रस्ट बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

डीसी और एसपी ने किया दौरा; कहा, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

ज्वालामुखी-जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन ने ज्वालामुखी क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ज्वालामुखी सिविल अस्पताल व अग्रवाल ट्रस्ट का भी दौरा किया। दौरा करने के बाद जलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला प्रसाशन वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को भी घरों से बाहर बेवजह नहीं निकलने दिया जा रहा हैए ताकि सभी लोग इस महामारी से सुरक्षित रहे। तबलीग जमात निजामुद्दीन दिल्ली से ज्वालामुखी में पहुंचे व्यक्तियों के मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अभी तक ज्वालामुखी क्षेत्र में कोई भी इस तरह का संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया में कई प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं जिन पर भी प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से भी कहा है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ज्वालामुखी सिविल अस्पताल व अग्रवाल ट्रस्ट इन दोनों जगहों को संक्रमित कोरोना लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए देखा गया है जहां पर इन लोगों को रखने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमंडल में यदि कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है यो उसे यहां क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस की ड्यूटी का निरीक्षण भी किया गया व प्वाइंटों को चैक भी किया गया है। इस मौके पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, डीएसपी तिलक राज ए तहसीलदार जगदीश, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी सहित अन्य प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App